b2ap3_thumbnail_IMG-20220921-WA0023.jpg

एकेएस वि.वि. के एमबीए टूरिज्म के छात्रों ने जाना वैश्विक अवसर आगे बढने के लिए कई तकनींकें और ढर्रे- कौशिक मुखर्जी,विभागाध्यक्ष एमबीए
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट संकाय छात्रों ने होटल भरहुत की एज्यूकेशनल विजिट विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डाॅ. कौशिक मुखर्जी और विजिट कोआर्डिनेटर कृष्णा मिश्रा फैकल्टी मैनेजमेंट के मार्गदर्शन मे ंपूर्ण की। वि.वि. के 12 स्टूडेन्ट्स ने टूरिज्म व हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की जानकारी सतना के भरहुत होटल में प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र यानी हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की जरुरी जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्ष ने विजिट के पूर्व स्टूडेन्ट्स को समझाया कि सीखने के रास्ते हमेशा प्रत्यक्ष ही नहीं होते हैं आगे बढने के लिए कई तकनींकें अपनानी होती हैं सफल वे होते हैं जो ढर्रे से अलग रास्ता अपनाते हैं। सामान्य एमबीए की जगह स्पेश्लाइज्ड एमबीए की ज्यादा माॅग है इसी क्रम में श्री कृष्णा ने स्टूडेन्टस को बताया कि पेशेवर जीवन में उन्नति काम के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती हे कि आप काम को किस तरह प्रदर्शित करते हैं भविष्य तभी बेहतर हो सकता हे जब आप प्रतिभा और सफलता का तालमेल बिठा पाऐं । सेभावनाओ ंका सृजन और उपयुक्त कुशलताऐं प्रगति को आपके करीब लाते हैं। टूरिज्म के लिए किन-किन पहलुओं पर कार्य करना होता है। इसी के साथ मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं जैसे फ्रन्ट आॅफिस डिपार्टमेंट, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज और सुरक्षा के विभिन्न उपादानों पर यहाँ के लगनशील और अनुभवी कर्मचारियों से जानकारी भी स्टूडेन्ट्स ने प्राप्त की। इस दौरान छात्रों ने प्रैक्टिकल नाॅलेज प्राप्त किया। विजिट क ेबाद स्टूडेन्टस ने कहा कि हमें जाॅब ओरिएन्टेड तकनींके सीखने के लिए गए और हमें अच्छी जानकारी हासिल हुई। उल्लेखनीय है कि वि.वि. क ेसभी संकायों में इस तरह की विजिट स्टूडेन्ट्स के डेव्हलपमेंट के लिए प्रदान की जाती है।