b2ap3_thumbnail_anil-mittal_20230821-094313_1.jpgb2ap3_thumbnail_anil-mittal-1.jpg

एकेएसयू के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के प्रोफेसर का पेपर प्रजेन्टेशन
हनोई, वियेतनाम में हाईवाल माइनिंग के विविध पहलुओं पर की बात
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल मित्तल ने हनोई वियतनाम में आयोजित सोसायटी आफ माइनिंग प्राफेसर्स के समूह को संबोधित करते हुए पेपर प्रजेन्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की कोल माइंस में प्रयोग हो रही नवीन तकनीकों से एक्सीडेंट एवं इंजुरीज के खतरे अब बहुत कम हो गए है इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि चायना के बाद भारतवर्ष सबसे ज्यादा माइंस प्रोडक्शन करने वाला राष्ट्र है उन्होंने हाईवाल माइनिंग के समूचे संदर्भेा पर प्रकाश डालते हुए भारत के परिप्रेक्ष्य में समस्त जानकारी मंच से शेयर कीं। पेपर प्रजेन्टेशन को हनोई में प्रोफेसर्स के समूह ने खूब सराहा और एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग और वि.वि. के इनोवेशंस पर भी प्रो. मित्तल ने हनोई के मंच से परिचर्चा की। वि.वि. परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके कार्यो पर हर्ष व्यक्त किया है।