b2ap3_thumbnail_model2.jpg

एकेएसयू के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों का इनोवेशन

बीटेक इले.व डिप्लोमा इले. के सौ छात्रों ने किया अनोखा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के सौ छात्रों ने इंजी. प्रशासक इंजी. आर. के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में इनोवेशन और एक्सीलेंस का अनोखा माॅडल प्रजेन्टेशन किया । डिप्लोमा व बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने टेक्निकल नालेज का भरपूर प्रदर्शन किया। स्मार्ट ग्रिड एण्ड डीफ स्टिक के साथ स्मार्ट वाटर फाउंटेन, सोलर स्पेस हीटिंग एण्ड कूलिंग सिस्टम के माॅडल आकर्षण के केन्द्र रहे। माॅडल प्रजेन्टेशन शामिल हुए। माॅडल प्रजेन्टेशन के साथ स्टूडेन्ट्स ने स्केचिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया जिसके पुरस्कार भी प्रदान किए गए। एक्जीबिशन के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विजिट की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।