b2ap3_thumbnail_IMG-20221115-WA0063.jpg

एकेएसयू के माइनिंग संकाय के छात्र सैयद रियाज अली की लंबी छलांग
बतौर गे्रजुएट इंजी ट्रेनी लार्सन एण्ड टर्बो में मिला कार्य का अवसर-सैलरी शानदार
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजी. विभाग के छात्र सैयद रियाज अली ने जाॅब में लंबी छलांग लगाई है डन्हें लार्सन एण्ड टर्बो मिलिटेड में चयन का अवसर मिला है उनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी. हुआ है। उन्हे प्रोजेक्ट 120 एमवी लोअर कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट आसाम मिला है जहाॅ उन्हें 6 लाख् पर एनम सैलरी के साथ अन्य रिम्यूनरेशन प्रदान किए जाऐंगें। सैयद ने अपने चयन का श्रेय अपने वालिदैन की दुआ और माइनिंग इंजी.फैकल्टीज के अनवरत मार्गदर्शन को दिया है। उनका जाॅब प्रमोशन के अनेक अवसर समेटे हुए है जो कि समय के साथ उन्हें मिलते रहेगें। असम लोकेशन में कार्य के दौरान वह अपने सीनियर्स के साथ कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के र्वििभन्न कार्य देखेंगें। सैयद रियाज अली के बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी.पद पर चयनित होने पर एकपेउंस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा,प्रो.अनिल मित्तल,ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और माइनिंग संकाय के समस्त टीचर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी हैं।