b2ap3_thumbnail_IMG-20221121-WA0086.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी का म.प्र सेडमैप से एमओयू
गत दिवस एकेएस यूनिवर्सिटी सतना एवं म.प्र राज्य उद्यमिता संस्थान भोपाल के मध्य एक समझौता डवन् संपन्न हुआ। इस समझौते के अंतर्गत राज्य उद्यमिता संस्थान द्वारा एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जावेगा। साथ ही संस्थान द्वारा इंटर्नशिपए अनुसंधानएकंसलटेंसी,प्रोजेक्ट,केस स्टडी, कान्फ्रेन्स, वर्कशाॅप का आयोजन किया जायेगा। उद्यमिता संस्थान, स्किल लैब स्थापित करने के अतिरिक्त सर्वे आदि की कार्यवृद्धि में सहयोग करेगा। उल्लेखनीय है कि, इस समझौते के तहत उद्यमिता संस्थान ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक चेन्ज मेकर क्लब की अवधारणा स्थापित की है, जिसमें छात्रों को निशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त संस्थान विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशेषज्ञों की सुविधा भी उपलब्ध करायेगा। इस अनुबंध हेतु विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति डाॅ.हर्षवर्धन एवं राज्य उद्यमिता संस्थान की ओर से उनके एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती अनुराधा सिंघई ने भोपाल में हस्ताक्षर किये इस मौके पर सेडमैप के श्री.बी.पी.सिंह भी उपस्थित विश्व विद्यालय के प्रो.चांसलर इंजीनियर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओ.एस.डी. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. आर.के. श्रीवास्तव एवं डाॅ. बिपिन ब्यौहार ने इस अनुबंध के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उक्त सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें। स्वरोजगार एवं रोजगार उपलब्ध कराये जाने में विश्वविद्यालय की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।