b2ap3_thumbnail_bhel1.jpg

b2ap3_thumbnail_bhelll.jpg

एकेएसयू के डिपार्टमेंट आफ मैकेनिकल के छात्रों की विजिट
बीटेक के छात्रों ने भेल, भेापाल में समझीं बारीकियाॅ
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी. टेक मैकेनिकल संकाय के छात्रों ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बडी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, (भेल) भोपाल की विजिट के दौरान वि.वि. के सहायक प्राध्यापक आलोक रंजन तिवारी और इंजी.आर के शुक्ला के मार्गदर्शन में भेल की स्थापना एवं इसके हैवी इलक्ट्रिकल पार्ट निर्माण पर प्राथमिक जानकारी प्राप्त की साथ ही विजिट के दौरान अन्यान्य महत्वपूर्ण जानकारियाॅ भेल भोपाल के सीनियर इंजीनियर अरविंद तिवारी और सौरव जी के साथ छात्रों ने देखीं और सीखीं जिसमें स्टीम, टरबाइन, ट्रैक्शन मोटर, ट्रान्सफार्मर, रेक्टिफायर, टरबाइन की एसेम्बिली की जानकारी जिसमें हाई प्रेशर, इटरमीडिएट पे्रशर तथा लो प्रेशर टरबाइन की जानकारी प्रमुख रही। यहाॅ पर छात्रों ने केसिंग रोटर तथा ब्लेड के निर्माण की प्रक्रिया भी समझी। विभागाध्यक्ष डाॅ. इंजी. पंकज श्रीवास्तव ने विजिट पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विजिट से छात्रों को प्रैक्टिकल जानकारी होती है ओर उन्हें करके सीखने का मौका मिलता हे तथा वह विशेषज्ञों की अहम जानकारियों से भी परिचित होते हैं।