b2ap3_thumbnail_1_20230821-102718_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20230821-102719_1.jpg

अमरपाटन गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल और गुरुकुल स्कूल अमरपाटन के विद्यार्थियों ने प्राप्त की एकेएस विश्वविद्यालय में निशुल्क करियर काउंसलिंग।

सतना ।अपने जहन में उबर रहे कैरियर से संबंधित अनेक सवालों के जवाब एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद सभागार में एक्सीलेंस स्कूलए अमरपाटन और गुरुकुल स्कूल एअमरपाटन के विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त किए । करियर सेमिनार के दौरान गणितए विज्ञान और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के सभागार में डॉ सुधीर जैन ने स्टूडेंट्स को लॉ क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी इसी तरह उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि अगर आप एक लक्ष्य लेकर अपने कैरियर का चयन करेंगे और आगे बढ़ेंगे तो भविष्य आपके हाथों में होगा सबसे पहले जान लीजिए कि आपको क्या बनना है एक्या करना है और उसके लिए संकल्प शक्ति की जरूरत है एआपको वह मिलेगा जो आप चाहेंगे कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश  ए वाउ ने कंप्यूटर क्षेत्र की विविधताओं की संपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें आईटी एएनीमेशन एफिल्म्सए मीडिया और संचार के तमाम माध्यमों में हो रहे परिवर्तन और वहां जरूरी प्रोफेशनल के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर की। इसके बाद दोनों स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर लैबए रामनाथन लाइब्रेरी एएग्रीकल्चर फील्ड और बायोटेक लैब की विधिवत जानकारी भ्रमण के दौरान दी गई। उल्लेखनीय है सतना के विद्यालय  और आसपास के स्टूडेंट्स के साथ प्रदेश के कई जिलों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं विजिट का आयोजन मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मार्केटिंग ऑफिसर राघवेंद्र सोनीए अनूप सिंह  और राजू चौधरी ने विश्वविद्यालय की संपूर्ण एकेडमिक प्रणाली के बारे में जानकारी के लिए कार्य किया विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया दोनों स्कूल के प्राचार्य ने एक एस विश्वविद्यालय की तहे दिल से सराहना करते हुए कि स्टूडेंट्स अपने करियर का चुनाव करें और अपने जीवन में आगे बढ़े इसी उद्देश्य के साथ इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण के लिए निरंतर आयोजित किए जाते हैं। शासकीय एक्सीलेंस स्कूल अमरपाटन और गुरुकुल स्कूल अमरपाटन के विद्यार्थियों ने सभी प्रश्नों के जवाब प्राप्त किए दोनों स्कूल के प्राचार्य ने विजिट को मार्गदर्शन का अच्छा जरिया बताया और एक एस विश्वविद्यालय प्रबंधन को आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में राघवेंद्र सोनी अनूप सिंह और राजू चौधरी ने प्राचार्य और स्टूडेंट के साथ आए फैकल्टीज का आभार व्यक्त किया।