b2ap3_thumbnail_nnn2.JPGb2ap3_thumbnail_nnnn4.JPGb2ap3_thumbnail_nn.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में हुआ कंपोटिंग और स्वच्छ सतना,ग्रीन सतना पर कार्यक्रम
नगर निगम सतना के इंजी.के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ सेमिनॅार
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में नगर निगम सतना के सौजन्य से एक बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंजी.धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने होम कंपोस्टिंग,स्वच्छता,पानी बचाओ,नशे के दुष्परिणामों, के साथ स्वच्छता पर व्याख्यान दिया और होम कंपोस्टिंग की विधि विस्तार से बताई उन्होंने बताया कि कम्पोस्ट एक प्रकार की खाद है जो जैविक पदार्थो के पुर्नचक्रण से बनती है यह जैविक खेती का मृख्य घटक है कंपोस्ट बननाने का सबसे आसान तरीका है नम जैव पदार्थो जैसे पत्तियाॅ,बचा-खुचा खाना आदि का टेर बनाकर कुछ काल तक प्रतीक्षा करना ताकि इसका बिघटन हो जाए जब इसे पौधों में इस्तेमाल करते हैं तो अच्छे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.पी.रिछारिया, कैप्टन रावेन्द्र सिंह परिहार,इंजी.रमा शुक्ला, डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ समस्त संकायों के छात्र-छात्राऐं बडी संख्या में मौजूद रहे।