b2ap3_thumbnail_asha.jpg

एकेएस वि.वि. सतना की सीएस छात्रा करेंगी रिलायंस में कार्य
तीन लाख बीस हजार पर एनम पर लिनेक्स सिस्टम इंजी के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एमसीए फाइनल ईयर की छात्रा आशा उपाध्याय का चयन रिलायंस जियो पटना में बतौर लिनेक्स सिस्टम इंजी किया गया है। छात्रा बेहद मेधावी होने के साथ लिनेक्स की अच्छी जानकार हैं। छात्रा का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया गया है उनका चयन तीन लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर किया गया है। लिनेक्स सिस्टम इंजी आशा को रिलायंस जियों बिहार के साथ अन्य लोकेशन में भी कार्य करने का अवसर मिलेगा और उन्हें कॅरियर के लिहाज से शानदार उन्नति भी मिलेगी एचआर मैनेजर ने बताया कि अगर छात्र अपने क्षेत्र में नईनई चीजें खेाजने का प्रयास करें,स्वयं ही प्राब्लम क्रिएट करें ओर स्वयं ही उसका सल्यूशन खोजें तो आपको नई जानकारी के साथ आत्मविश्वास भी मिलेगा कार्य क्षेत्र में आपका सकारात्मक प्रभाव भी निर्मित होगा। आशा की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, पा्रे.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं समस्त कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।