b2ap3_thumbnail_aksu-and-tdm.jpg

एकेएस वि.वि.सतना और आईआईआईडीएम जबलपुर के बीच एमओयू
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान आईआईआईडीएम,जबलपुर के बीच द्विपक्षीय एकेडमिक मुददों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके आईटी इनेबल्ड डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र और अन्य प्रकल्पों पर काफी दूरगामी परिणाम परिलक्षित होगें। एमओयू के दौरान एकेएस वि.वि.सतना का प्रतिनिधित्व वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर एण्ड टेक्नाॅलाॅजी डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ ने जबकि आईआईआईडीएम, जबलपुर की तरफ से डायरेक्टर पी. एन. कोन्डेकर एवं प्रो. अपराजित ओझा शामिल रहे। इस मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंन्डिंग पर जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि इसके तहत दोनो संस्थान एकेडमिक एक्सचेंज, हायर एण्ड वोकशनल एज्यूकेशन, रिसर्च, फैकल्टी-स्टूडेन्ट और इंडस्ट्रियल रिप्रेजेन्टेशन,प्रोफेशनल नेटवर्क और डेव्हलपमेंट पर कार्य करेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना ओर देश-विदेश के अन्य संस्थानों के बीच अब तक कई एमओयू हुए हैं जो इनोवेटिव विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। एमओयू होने पर वि.वि. एवं भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान में हर्ष की लहर है जो एकेडमिक एक्सिलेंस के अगले पडाव की तरफ अग्रसर है।