b2ap3_thumbnail_phd-deepak.jpg

एकेएसयू वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के छात्र प्रतीक का उॅचा मुकाम
ट्रैकियोट सल्यूशंस प्रायवेट लिमिटेड में करेंगें बतौर डेव्हलपर कार्य
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के सीएसई, एमसीए, बीसीए और बीएससी, आईटी के छात्रों को उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता से अनवरत परिचित कराया जाता है जिसका परिणाम हैं वि.वि. में लगातार चल रहे कैम्पस चयन के कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. में शैक्षणिक क्षेत्र में गुणवत्ता की बदौलत वि.वि. के एमसीए के छात्र प्रतीक पाण्डेय को सात लाख बीस हजार के अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है उनका कार्यक्षेत्र बतौर सीनियर फ्रंट एण्ड डेव्हलपर रहेगा। ज्वायनिंग के पूर्व वि.वि. मे प्रदान की गई ट्रेनिंग उनके लिए मील का पथ्थर साबित हुई। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतीक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।