b2ap3_thumbnail_1645088871600.jpg

एकेएसयू वि.वि. के फैकल्टी रवि ने अटेन्ड की इंटरनेशनल सेमिनाॅर
कंान्क्रीट ट्रेन्डस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विषय पर वैश्विक जानकारों ने चर्चा
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सीमेन्ट के फैकल्टी रवि पाण्डेय ने थर्ड वर्चुअल ग्लोबल काॅन्क्रीट कान्फ्रेन्स के आयोजित हुए तीन सेशंस में भाग लिया कार्यक्रम 1 फरवरी को वर्चुअल मोड पर आयोजित हुआ प्रमुख पेपर प्रस्तुतियों में बी रेडी फाॅर द न्यू नाॅर्मल,कार्बन डायआॅक्साइड रिडक्शन इन रेडी मिक्स काॅन्क्रीट,इंटरनल क्योर्ड कॅन्क्रीट,माइक्रो ई कैप्स्यूलेटेड इंटीग्रल वाटर रेपेलेन्ट फाॅर सीमेन्टीसियस मैटेरियल,हाउ टू इम्प्रूव काॅन्क्रीट प्रापर्टीज, व्हाट इज न्यू इन द वल्र्ड आॅफ कान्क्रीट काॅन्सट्रक्शन,एम्प्लोइंग नैनेा टेक्नाॅलाॅजी पर प्रजेन्टेशन के बाद फाइन डिस्कशन में वैश्विक जानकारों ने अपने अनुभव शेयर किए। वार्तलाप में शामिल होकर रवि पाण्डेय ने काॅन्क्रीट टेªेन्डस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी पर शानदार जानकारी प्राप्त की। रवि ने कहा कि यह जानकारी पूर्ण और सीमेंन्ट क्षेत्र के लिए तथ्यपूर्ण रही जिसमें विषय के कई अनछुए पहलू समझ में आए जो ग्लोबल काॅन्क्रीट कान्फ्रेन्स से मिले। एकेएसयू की कक्षाओं में लेक्चर और स्टूडेन्टस इंटरैक्शन के दौरान बहुउपयोगी साबित होगें। सेशंस में भाग लेने का सहभागिता प्रमाण पत्र रवि को वर्चुअली प्रदान किया गया।