b2ap3_thumbnail_IMG-20220324-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220324-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220324-WA0007.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220324-WA0003.jpg

एकेएस वि.वि. में निवेश जागरुकता पर व्याख्यान
सतना। सभी शर्ते लागू, टम्र्स एण्ड कंडीशंस एप्लाइड इसके क्या मायने हैं और कैसे करें सुरक्षित निवेश और पाऐं सुरक्षा इन्वेस्टमेंट पर, एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में आईसीएआई की वित्तीय बाजार एवं निवेशक जागरुकता समिति के द्वारा सतना सीपीई चैप्टर के माध्यम से निवेशक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन इसी पुनीत उद्येश्य के साथ किया गया जिसमें मुख्य वक्ता सीए हिमांशु अग्रवाल ने अपने ज्ञान कोश से छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निवेश के विभिन्न प्रकार मसलन बैंक बचत खाता, बीमा,सरकारी योजनाऐं जैसे पीपीएफ,,पूॅजी बाजार में निवेश,शेयर बाजार,बांड, और म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से बताते हुए किए गए प्रश्नों और रुचियों पर संदर्भो सहित तथ्यात्मक जानकारी से उपस्थित जनों की सभी निवेश संबंधी समस्याओं और शंकाओं का वाजिब समाधान भी प्रस्तुत किया जो विश्लेश्णात्मक और रुचिकर रहा। शिकारी जंगल में आता है कि तर्ज पर बाजार में फैले फ्राड से कैसे बचें इसके भी तरीके बताए गए जाॅचें,परखें तब निवेश करें, कार्यक्रम में बचत,बजट और निवेश की उपयोगिता को समझाते हुए सीए हिमांशु अग्रवाल ने पोंजी स्कीम और सायबर स्कैम से कैसे बचें पर भी रोचक चर्चा की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,सीए रवि प्रकाश अग्रवाल,सीए रमेश गुप्ता,सीए प्रभात पाण्डेय,सीए भूमिजा अग्रवाल,ओर सीए स्नेह भेजवानी की उपस्थिति में काय्रक्रम का संचालन कामर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने किया।