b2ap3_thumbnail_Bineeta.jpg

एकेएसयू की डाॅ.बिनीता ने लिखी पुस्तक
प्रैक्टिकल मैन्युअल आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग पर तथ्यपूर्ण विचार
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी संकाय के जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग विभाग की विभागाध्यक्ष और एसि. प्रोफेसर डाॅ. बिनीता सिंह ने शानदार और तथ्यपूर्ण पुस्तक को आकार दिया है। जिसमें प्लंट ब्रीडिंग के विविध आयोमों के बारे में विस्तार से जानकारी तथ्यों के साथ तारांकित और रुचिकर स्वरुप में प्रस्तुत की गई है पुस्तक का मूल्य सात सौ पचास रुपये है । उल्लेखनीय है कि पुस्तम की पृष्टभूमि भारतवर्ष के विख्यात वैज्ञानिक एन.एस.स्वामीनाथन ने लिखी है जिन्हे फादर आफ ग्रीन रिव्योल्यूशन कहा जाता है। पुस्तक बाइंडिंग पेपरबैक और पब्लिकेशन सतीष सीरियल पब्लिकेशन हाउस ने किया है जिसका 2022 एडीशन आॅनलाइन और आफलाइन दोनो मोड में उपलब्ध है पुस्तक को व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है। वि.वि. परिवार ने उनके कार्य की सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।