ऐ के एस विश्वविद्यालय एम एस एम इ बिज़नेस इनक्यूबेटर द्वारा इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज का प्रेजेंटेशन एवं मूल्याङ्कन हुआ


एम एस एम इ आईडिया हैकथॉन २०२२ में भेजे गये आइडियाज की प्रस्तुति दिनक ६ अप्रैल को ऐ के एस विश्वविद्यालय एम एस एम इ बिज़नेस इनक्यूबेटर द्वारा इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज का प्रेजेंटेशन एवं मूल्याङ्कन किया गया जिसमे २४ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कीए कमिटी द्वारा १४ आइडियाज को आगे रेकमेंड किया गया है। इस प्रोग्राम में एम एस एम इ कमिटी मेंबर सुश्री अनुज्ञा हांडू ;एस एस ओए एम एस एम इ . डेवलपमेंट इंस्टिट्यूटए इंदौरद्ध ने प्रतिभागियों से उनके आइडियाज पर कुएस्शनिंग की एवं उनके आइडियाज की प्रमुख जिज्ञासा को भी जाना। कमिटी मेंबर में इंडस्ट्री एक्सपर्ट श्री निखिल खंडेलवालए मेंबरए विंध्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड एसोसिएशनए सतनाए ;एम एम शारदा रेयर एअर्थ प्राइवेट लिमिटेड द्ध श्रीण् पंकज यादव एअसिस्टेंट मैनेजरए एस एम इए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाए इण्‎अनंत सोनीए प्रो चांसलरए ऐ के एस विश्वविद्यालयए डा हर्षवर्धन एप्रो वाईस चांसलर ऐ के एस विश्वविद्यालयए डा एसण् एसण् तोमरए डीनए फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ए ऐकेएस यूनिवर्सिटीए सतनाए डा आर ऍन त्रिपाठी डीनए फैकल्टी ऑफ़ बेसिक साइंसेजए ऐ के एस विश्वविद्यालयए मजूद रहे एवं प्रतिभागियों के इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज को जज भी किया। सभी आइडियाज अत्यंत विकासवादी थींए और वे विशेष तकनीकी प्रगति और नवाचारों पर आधारित थीं। रिपु सूदनए सागर निगमए शैलेंद्र पांडेए विनोद साहू और अर्पित श्रीवास्तव ने अपने कृषि क्षेत्रए ऑटोमोबाइल सेक्टर और फ़ूड सेक्टर से संबंधित इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत किए। जैविक विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डा कमलेश चौरेए शिल्पीए विवेकए वीरेंद्र और सौरभ ने अपने इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत किए थे। कंप्यूटर साइंसए डेटा साइंस और इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डा रमा शुक्लाए डॉ अखिलेश वाऊ और आकाश सिंह ने प्रेजेंटेशन दिए।