b2ap3_thumbnail_sneha.JPG

स्नेहा गुप्ता एकेएस वि.वि. के कैम्पस से माइक्रोसॅाफ्ट इंग्लैण्ड
माइक्रोसाॅफ्ट टेक्निकल एक्सपर्ट के पद पर शहर की बेटी 10 लाख के पैकेज पर चयनित
सतना। शहर के एक वार्ड टिकुरिया टोला मे मोबाइल की सेल और रिपेयरिंग की दूकान चलाने वाले पिता कमलेश गुप्ता और माॅ सुनीता गुप्ता के लिए गर्व, गरिमा और हर्ष के पल जुटाते हुए बेटी स्नेहा गुप्ता ने अपनी काबिलियत के दम पर वर्चुअली कार्य के लिए माइक्रोसॅाफ्ट,इंग्लैण्ड में बतौर क्लाउड इंजीनियर अपना चयन सुनिश्चित कराया है।स्नेहा बेहद प्रतिभावान होने के साथ महत्वाकांक्षी स्टूडेन्ट हैं वह एकेएस वि.वि. के सीएस, आईटी की होनहार छात्रा हैं। माइक्रोसॅाफ्ट से जुडना एक पडाव है मंजिल नही यह कहना है स्नेहा का, उसने कहा कि उसके पिता हमेशा कहते थे ये मेरी अंग्रेज है और बडा काम करेगी महक का कहना है कि गर देखना चाहते हो मेरी उडान को तो थोडा और उॅचा करो आसमान को स्नेहा को बतौर क्लाडड इंजी टेक्निकल एक्सपर्ट माइक्रोंसाॅफ्ट में 10 लाख पर एनम पर नियुक्ति मिली है उन्होंने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों के सपनों को पंख देकर हमे मुकाम दिलवाने की दिशा में वि.वि. अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है स्नेहा गुप्ता एकेएस वि.वि. की सीएस,आईअी की काबिल छात्रा हैं जिन्होने अपने ज्ञान एवं स्किल की बदौलत ही 10 लाख पर एनम का मुकाम हासिल किया है एक सामान्य मध्यम वर्ग परिवार से होने के बाद भी स्नेहा कभी हार नहीं मानती हैं उन्होंने इससे पूर्व इन्फिन्टिी वर्स में भी कार्य अनुभव लिया कंपनी केे साथ उन्होंने शाॅपिंग, ट्रेनिंग और अन्य अनुबंधों के तहत कार्य किया पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है कि बेटी एकेएस वि.वि. के कैम्पस से माइक्रोसॅाफ्ट,इंग्लैण्ड पहुॅचीं है पिता और उनकी माॅ खुश है और स्नेहा की कामयाबी पर गर्व करतीएकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ,डायरेक्टर अमित सोनी ने महक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।सीएसआईटी, सिक्स सेमेस्टर की छात्रा ने अपनी सफलता के श्रेय एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग के फैकल्टीज और अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।