b2ap3_thumbnail_Nitesh.jpgb2ap3_thumbnail_ARCHIT.jpgb2ap3_thumbnail_ASHISH.jpgb2ap3_thumbnail_DILEEP.jpg

एकेएसयू डिप्लोमा माइनिंग के पाॅच छात्र बुद्वा सिरैमिक में चयनित
सर्वेयर के पद पर हुए चयनित-उदयपुर की कंपनी में अच्छा अवसर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, डिप्लोमा माइनिंग एण्ड माइंन सर्वेइंग के पाॅच छात्र दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह माइंिनग एण्ड माइन सर्वेइंग के छात्र हैं कैम्पस प्लेसमेंट की बात करें तो अब तक वि.वि. के विभिन्न संकायों से सैकडों छात्र कैम्पस के माध्यम से चयनित हो चुके है। बुद्वा सिरैमिक में सर्वेयर के पद पर अच्छे पैकेज पर चयन का मौका इन्हें मिला है। इन्हें अच्छे पैकेज पर फूडिंग, लाॅजिंग और अन्य सुविधाओं के साथ म.प्र. लोकशन के लिए चयनित किया गया है। बुद्वा सिरैमिक, उदयपुर में इनके कॅरियर की शुरुआत हुई है इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है। एक वर्ष बाद कार्य अनुभव होने पर छात्रों को प्रमोशन का मौका मिलेगा। असिस्टेंट टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर मनोज सिंह परिहार ने कहा कि पाॅचों छात्रों का चयन लिखित परीक्षा जिसमें छात्राओं के माइंस एण्ड सर्वेठंग विषय पर तकनीकी ज्ञान का आकलन किया गया ,इंटरव्यू में फेस टू फेस चर्चा हुई और गृुप डिस्कशन के बाद पाॅचों विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ। वि.वि. प्रबंधन ने पाॅचों छात्रों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह ने अपने चयन के लिए अपने माॅ पिता के आशीर्वचनों और माइनिंग संकाय के गुरुजनों के शुभशीषों और मार्गदर्शन को अपने चयन का श्रेय दिया है।