b2ap3_thumbnail_campus_20230823-073540_1.jpg

एकेएसयू के तीन विद्यार्थी अल्ट्राटेक सीमेंन्ट मैहर के लिए चयनित

बतौर ट्रेनी केमिस्ट करेगें सीमेंन्ट के सही संयोजन पर कार्य
मुस्कान,उमंग और श्रुति के चयन से बेसिक साइंस विभाग में प्रसन्नता
सतना। कॅरियर में उन्नति मिले और वह बडे मुकाम तक पहुॅचे यह हर युवा की सोच होती है इसी कडी में अब तक वि.वि. लगातार विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रयासरत रहता है उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के बैचलर आॅफ साइंस में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत तीन होनहर छात्रों का कैम्पस चयन किया गया है अल्ट्राटेक सीमेंन्ट कंपनी मैहर के एचआर मैनेजर ने इनका चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया तीनों विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पचास हजार पर एनम एवं अन्य सुविघाओं के साथ किया गया है अल्ट्राटेक में ट्रेनी केमिस्ट पद पर चयन के साथ उमंग पाण्डेय,, मुस्कान चैरसिया, और श्रुति शर्मा को कार्य करने का अच्छा मौका मिला है। फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल विभाग के सभी फैकल्टीज और वि.वि. प्रबंधन ने तीनों विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। 2022 सत्र में अब तक कई कंपनियाॅ वि.वि. के कई संकायों के सैकडों छात्रों का चयन कर चुकी है।