b2ap3_thumbnail_singh.jpg

एकेएसयू की छात्रा का अमेजन के लिए हुआ चयन
एमबीए,लाॅजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चैन मैनेजमेंट की छात्रा हैं शालू
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एमबीए, लाॅजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चैन मैनेजमेंट की छात्रा शालू सिंह का चयन मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन में हुआ है। शालू के चयन का आधार बना उनका विषय पर टेक्निकल और फार्मल कमान्ड। विविध टेस्ट के बाद उनका चयन अमेजन कंपनी के एचआर ने किया प्रमोशन के विविध पहलुओं को समेंटे अमेजन की यह टीम लीडर की जाॅब उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में कई अवसर प्रदान कराएगी। उनका चयन चार लाख पचास हजार पर एनम सैलरी और अन्य रिम्यूनरेशन के साथ हुआ है। वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने शालू को उनके चयन पर बधाई दी है और कहा कि शालू सिंह प्रतिभाशाली है और वह अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी। वि.वि. परिवार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शालू सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।