b2ap3_thumbnail_camp1_20230822-084956_1.JPGb2ap3_thumbnail_camp2_20230822-084957_1.JPG

एकेएस वि.वि. के 31 बीटेक और 19 डिप्लोमा छात्रों का कैम्पस चयन
डीबीजी टेक्नाॅलाॅजीज इंडिया प्रा.लिमि. में कार्य करने का अवसर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक इलेक्ट्रिकल, बी.टेक मैकेनिकल के चयनित छात्रों को ग्रेजुएट इंजी. ट्रेनी के पद के लिए कंपनी के एचआर ने चयनित किया जबकि डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्रों को डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयन का अवसर मिला है। बीटेक मैकेनिकल के छात्रों में दिवाकर लोनिया, आशीष द्विवेदी, उमेश कुमार कुशवाहा, संदीप सिंह, सारांस सिंह, अमर तिवारी, अंकुश पटेल, रोहन यादव, अमित कुमार गुप्ता, गगन सेन, अर्पित विश्वकर्मा, विनोद सोनी बीटेक मैकेनिकल से मोहित खरे, लल्लूलाल कुशवाहा, अजय कुमार अहिरवार,अरुण कुमार सिंह,देवकांत त्रिपाठी, शिवम गर्ग, अभिशेक सिंह पटेल, शीलधर द्विवेदी, शिवम वर्मा, नीरज सेन, अश्विनी प्रजापति, सुखेन्द्र कुमार बीटेक इलेक्ट्रिकल से शामिल है। इनका चयन डीबीजी टेक्नाॅलाॅजीज इंडिया प्रा. लिमि. में त्रिस्तरीय इंटरव्यू प्रोसेस के बाद हुआ है, पहला चरण वर्चुअल जूम प्लेटफार्म मीट के बाद, एमसीक्यूज बेस्ड क्वेशचंस फिर अंत में टेक्निकल एण्ड एचआर राउंड सभी विद्यार्थियों के चयन का आधार बना। बीटेक मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के चयनित छात्रों को दो लाख पचास हजार पर एनम और विविध एलाउंसेस पर बावल, हरियाणा रीजन के लिए चयन किया गया है सभी चयनित छात्रों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर वालेन्द्र विश्वकर्मा, मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष इंजी. पंकज श्रीवास्तव और इले. इंजी. विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला के साथ समस्त वि.वि. प्रबंधन ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।