b2ap3_thumbnail_687ca989-4d43-4fc4-b66a-08e12e20bb31.jpgb2ap3_thumbnail_cb60b887-7ddc-4475-98f3-bb9f28bf9bc9.jpgशनिवार को एकेएस वि.वि. में भारत की प्रतिष्ठित स्टाॅक एक्सचेंज कम्पनी ‘‘कैपिटल बूस्टर ” इन्दौर द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 40 छात्रों को चयनित किया गया। कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीसीए एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीबीए, बीकाॅम, बीसीए के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्ज करायी । विद्यार्थियों को ‘‘बिजनेस एनालिस्ट‘‘ पद के लिए चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थी 2 लाख के एनुअल पैकेज पर कार्य करेंगें। इन्हें नियमित प्रोन्नति के अवसर भी मिलेंगें।


इन्हांेने दी शुभकामनाएं
एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह एवं मोनू त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

 

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना