b2ap3_thumbnail_electrical-dept.jpgb2ap3_thumbnail_solar-plant.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के द्वारा स्पाॅसर्ड दो दिवसीय Solar Panel Installation एवं कार्यप्रणाली का विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अध्ययन किया। B.tech Electrical संकाय के विद्यार्थियों ने TATA Power के इंजीनियर मनीष तिवारी का विस्तृत जानकारी भरा व्याख्यान सुना उसके बाद लर्न व्हाइल यू डू की तर्ज पर Solar Panel में इस्तेमाल होने वाली हर बारीक जानकारी का नमूना भी देखा। 100 किलोवाट Solar Panel जिसमें आन ग्रिड सिस्टम भी लगा हुआ है इस विषय पर सम्पूर्ण कार्यपद्धति इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों के साथ साझा की। सर्वप्रथम सोलर पैनल की वायरिंग कैसे की जाय, इन्वर्टर की कार्यपद्धति क्या होती है, कन्वर्टर किस तरह से मिली हुई सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करता है, अर्थिंग की क्या उपयोगिता है यह कितनी होनी चाहिए, एलीवेटर का कार्य क्या है पर सम्पूर्ण जानकारी Installation करके इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों को दी। Faculty of Engineering And Technology के बी.टेक Electrical विभाग के फैकल्टीज आशुतोष दुबे, इंजी. दिवाकर दुबे, अच्युत पाण्डेय, रवि नागवंशी, इंजी. अजय सिंह, के.के. त्रिपाठी, के.के. तिवारी और मधु सोनी ने सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम के अध्ययन अध्यापन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अतिथि व्याख्यान के दौरान हमें विशेष जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम हर विभाग में प्रैक्टिकल के लिये हाथ से करवाये जाते हैं। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने तय की और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 100 किलोवाट सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम की सम्पूर्ण जानकारी के लिये मंच भी उपलब्ध कराया। विद्यार्थियों ने कहा कि सम्पूर्ण व्याख्यान और प्रैक्टिकल नाॅलेज कॅरियर निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे।