b2ap3_thumbnail_IMG-20210824-WA0022_20210825-070934_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Btech Mechanical के छात्र अंशुल गौतम का चयन बतौर Assistant Engineer हुआ है। Bureau Veritas India Private Limited Company Asset, Project और Infrastructure के क्षेत्र में मेजर नाम है यह Productivity बढाने, Quality Assurance और Cast Reducing  के लिए customer का Lift time support करती है। छात्र का चयन हरियाणा रीजन के लिए Test और virtual interview के बाद किया गया है। एसिस्टेंट इंजी.पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए छात्र को ऐसी World Level Company जो Leader in testing, inspection and certification है इसमें चयन का अवसर मिला है, जहाॅ Asset, Product और  Infrastructure की Testing, inspection and certification का कार्य होता है। उल्लेखनीय है कि अंशुल गौतम बी.टेक मैकेनिकल 2021 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं इनको तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के बालेन्द्र विश्वकर्मा,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।