b2ap3_thumbnail_nnabl2.jpgb2ap3_thumbnail_nnnabl3.jpgb2ap3_thumbnail_nabl1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Cement technology बी.टेक, पांचवें सेमेस्टर एवं Diploma के छात्रों ने म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना की वाटर एवं एयर की एनएबीएल प्रयोगशाला की विजिट की। विजिट के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना के.पी. सोनी ने छात्रों को सीमेन्ट प्लांट से होने वाले प्रदूषणों पर विस्तृत जानकारी देते हुए इनके कई नुकसानों से अवगत कराया। सीमेन्ट प्लांट में प्रदूषण एक जटिल समस्या है लेकिन इसके निवारण के लिये तकनीकी भी उपलब्ध है। श्री के.पी. सोनी ने विश्वविद्यालय के 21 छात्रों जिसमें विवेक मिश्रा, आदित्य कुमार, नवीन तिवारी, शिवांक पाठक, चंदन सिंह, अनूप पाण्डेय, सत्येन्द्र पटेल, सिद्धार्थ पटेल, पियूष सोनी, जुनैद, अभिषेक पाण्डेय, अमन गौतम, राहुल विश्वकर्मा, संदीप सिंह, आकाश गुप्ता, प्रभात कुशवाहा और प्रवीण सोनी को समस्त जानकारियां प्रैक्टिकल के माध्यम से दीं। प्रयोगशाला प्रभारी एवं वैज्ञानिक सी.एस. पटेल, डाॅ. राजकरण एवं राजकुमार मिश्रा ने परिवेशी वायु गुणवत्ता की मानीटरिंग एवं एनालिसिस कैसे की जाती है, पी एम 10 और पी एम 25 सैम्पलर गैस एनलाइजर के द्वारा समझाया। विद्यार्थियों को स्टैक माॅनीटरिंग एवं सैम्पलिंग का भी प्रजेंटेशन दिया गया। जल की सैम्पलिंग एवं उसके भौतिक एवं रासायनिक 14 पैरामीटर को अत्याधुनिक एनएबीएल( नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन लेबोरैटरीज लैब) में एनालिसिस करने की विधियों के बारे में एवं उपकरणों का डैमो करके भी दिखाया गया। छात्रों को पाॅलीथीन की थिकनेस, माइक्रोन के मायने, मोटर गाड़ियों से स्मोक का एनालिसिस, ध्वनि मापक यंत्र द्वारा ध्वनि प्रदूषण का मापन एवं स्टेण्डर्ड के बारे में भी वैज्ञानिकों एवं रसायनज्ञों द्वारा प्रयोग करके बताया गया। विजिट का सम्पूर्ण मार्गदर्शन डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं रवि कुमार पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक सीमेन्ट विभाग, इंजी. प्रभाकर तिवारी, इंजी. सुधाकर तिवारी ए.ई., सुमित चैरसिया ए.ई., प्रयोशाला प्रभारी का विशेष योगदान रहा।छात्रों के लिए विजिट सम्पूर्ण जानकारी पूर्ण रही।