b2ap3_thumbnail_career-guidance1.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क carrier counselling आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की educational visit पर कन्या धवारी और gov. school रामपुर बाघेलान, गवर्नमेंट हायरसेकेन्डरी स्कूल,कोठी,गवर्नमेंट गल्र्स हा.सेकेन्डरी उॅचेहरा के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ computer field गणित की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में एज्यूकेशनल विकल्पों पर एकेएस वि.वि. Department of computer के Faculty ने प्रकाश डाला जिसमें हरिमोहन मिश्रा सर ने लिब्रे office और फैकल्टी सीमा पटेल ने computer security और हैकिंग पर Lecture दिया और प्रैक्टिकल भी परफार्म करवाए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ने जीवन के अहम पहलुओं और विद्यार्थी जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि समस्याओं का समाधान कैसे करें उन्होेने आगे बढने का मूल मंत्र प्रदान करतेे हुए कहा कि जो पाना है वह पाने के लिए पहले हर बैरियर को दूर करना होगा। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ ने कक्षा नौ और दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को Department of computer में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन cyber security and digital फोरेन्सिक, Diploma in cyber security and digital forensic courses के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का computer science विभाग आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंन्टर भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। कार्यक्रम के दौरान उॅचेहरा स्कूल से प्राध्यापक राहुल ताम्रकार, नविका जैसवाल, कोठी स्कूल से आदित्य मिश्रा, अनुभव त्रिपाठी, धवारी स्कूल से अनिरुद्व गौतम, आदित्य द्विवेदी, अनिता गौतम, और कल्पना गर्ग और वि.वि. सेे इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर ब्ृजेन्द्र कुमार सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्राध्यापकों ने विजिटिंग विद्यार्थियों के सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए।