b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0053.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0054.jpg

Are you ready, बकमाल music और भव्य सभागार के शानदार पल आगे संगीतमयी Freshers Party और उजाले seniorऔर उनके junior की यादों के साथ दिन की शुरुआत,सुरीले दिलकश नगमें, शानदार Rocking dance, अकल्पनीय एंकरिंग और बेहद उम्दा और सलीके के कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.Cs विभाग की गरिमामयी रंगारंग भव्य फ्रेसर्स पार्टी खास बन पडी। Cs विभाग के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण इसका सुनियोजित आयोजन वि.वि. के BSC, IT, BCA, B.tech, C.S, BSCC.S, के junior और senior की उपस्थिति में हुआ। रोशनी की जाजम से लिपटे सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप लौ प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए ।वनों जो चाहते हो तुम, दिल की सुनों और छू लो आकाश-इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही उल्लेखनीय सभी अतिथियों ने शुभाषीश दिया और जिसमें वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.प्रधान, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, अखिलेश बाउ,रमा शुक्ला प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व Students ने बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। के स्वागत गीत के बाद एंकर्स ओम पाठक और अंजली ने गणेश वंदना के लिए काजल अैार अवन्तिका को आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूबा सा प्रतीत होने लगा। साकेत,स्मिता,आस्था ओर शीतल के नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। इन्होंने लगाया कार्यक्रमों में चार चाॅद रिसभ,सुप्रभा,प्रशांत और प्रिया अगली कडी में अपनी कला के नमूने से छा गए। स्नेहा के Dance ने सभी को मुग्ध किया।रिषभ ओर केशांगी ने भी अपना जौहर मंच से दिखाया। करन ओर योगबाला की कशिश भरी एंकरिंग ने सभी का मन मोहा।प्रांसू ओर रितिक ने नृत्य और कविता का वाचन कृष्णकांत,अश्विनी और खैतब ने किया। मो.नदीम ने रैप से सभी को मुग्ध किया। डी.कंपनी के राॅकिंग नृत्य ने सभी को तालियाॅ बजाने केा मजबूर किया। मान और प्राप्ति का सुरीला गायन सभी को भाया।अन्य कार्यक्रमों का अभिजीत और वेदिका ने संचालन किया। घडी की सुइयाॅ जैसे ही वक्त के ज्यादा होने का इशारा करने लगीं तो क्विक कार्यक्रमों में अंकिता, प्रान्सू, आशुतोष, फलक, केशांगी, प्रकाश रिचा, मोनिका, श्रुति, शालिनी, प्रियांशू, पंकज ने नृत्य गीत की विभिन्न विधाओं में समाॅ बाॅधा।अंत में सभी के नूरे नजर चुने गए जिसमें मिस फ्रेसर प्रिया और मिस्टर फ्रेसर प्रशांत,बी.टेक. से, बीसीए से सबा और अखिलेश,एमएससी से एकता,रजनीश,बीएससी,आईटी से सनी और श्रृष्टि,मिस्टर पार्टी हर्ष और मिस पार्टी प्रियंका चुने गए। उन्हे क्राउन पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ खास नसीहतें भी मिलीं। कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन और समस्त कार्यक्रम शानदार बन पडा। ये फैकल्टीज रहे उपस्थित किया गया इनका सम्मान इस मौके पर वि.वि. के सीएस विभाग के फैकल्टीज विजय विश्वकर्मा,दीपेंद्र,वृजेश सोनी,डाॅ.सुभद्रा शाॅ,शिवानी,अंकित,शंकर बेरा,बीरेन तिवारी,बालेन्द्र गर्ग,प्रज्ञा श्रीवास्तव, हेमंत, अरुणेन्द्र, आकृति, धीरेन्द्र, उदय प्रकाश, प्रमोद के साथ सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।