b2ap3_thumbnail_IMG-20211118-WA0033.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Electrical Engineering  विभाग के फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र Training के लिए जब 132 केवी Substation गए तो उनके मन में उठ रहे सवालों को भाॅपकर उन्हे यह बताया गया कि विद्युत उत्पादन संचारण और वितरण प्रणालियों में प्रयुक्त एक सहायक केन्द्र होता है जहाॅ वोल्टता को Transformer की सहायता से अधिक से कम या ज्यादा से कम किया जा सकता है। विद्युत उत्पादन केन्द्र से लेकर विद्युत उपभोक्ता तक कई केन्द्र लगाने और सामंजस्य की जरुरत पडती है। छात्रों ने 132 केवी Substation की Visit के दौरान जब पूफछा कि सभी यंत्र कार्य कैसे करते हैं तो उन्हें इस्तेमाल हो रहे पावर ट्रान्सफार्मर, Auto Transformer, उच्च Voltage circuit Breaker, Grounding, अरेस्टर, धारा ट्रान्सफार्मर, voltage transformer, संयुक्त उपाय, बसवार, संधारित्र, द्वितियक, सुरक्षात्मक रिले, निगरानी उपकरण, स्क्रीनिंग उपकरण, दूर नियंत्रक प्रणाली, उर्जा मापन, सहायक शक्ति, दूरसंचार उपकरण, State Recorder जैसे उपकरणों की विस्तृत जानकारी कार्या और कैसे होता है का पे्रक्टिकल ज्ञान डीई,अभय सक्सेना के मार्गदर्शन में मिला। छात्रों को अवगत कराया गया कि वोल्टता को कई चरणों में बदलना एक संपूर्ण प्रक्रिया है। छात्रों ने बताया कि यहाॅ पर यह सिखाया गया कि Electronicमें एनर्जी का लाॅस नही होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को विविध इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेनिंग एवं विजिट आयोजित होती है और वहीं से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र का बेहतर ज्ञानार्जन का अवसर भी मिलता है। विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. के फैकल्टी इंजी.अजय सिंह, रवि नागवंशी, तथा के.के.तिवारी उपस्थित रहे। छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को विषय विशेषज्ञों के मिले ज्ञान को संग्रहीत करने और उन्हें एप्लायबल बनानें का निर्देश दिया।