b2ap3_thumbnail_award2.JPGb2ap3_thumbnail_award111.JPGb2ap3_thumbnail_award10.JPGb2ap3_thumbnail_award1.JPGb2ap3_thumbnail_award8.JPGb2ap3_thumbnail_award6.JPGb2ap3_thumbnail_award5.JPGb2ap3_thumbnail_award4.JPGb2ap3_thumbnail_award3.JPG

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके की मंगलधुन के साथ संगीत की स्वरलहरियाॅ गूॅजीं और स्वागत गीत की प्रस्तुति Founder's Day-2019 के दौरान दी गई। तत्पश्चात वि.वि. का नौवाॅ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थानपा दिवस समारोह के साथ वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी का जन्म दिवस भी Celebrate किया गया। "Founder's Day-2019" कार्यक्रम में "Student Of The Year-2019" के विभिन्न केटेगरी में लाखों रुपये के Awards चयनित विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को मंच से प्रदान किए गए।35 विद्यार्थियों को चयनित करके उन्हे प्रशस्तिपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। Life Time Achievement Award-2019 वि.वि. के Enng संकाय के प्रशासक इंजी.आर.के.श्रीवास्तव को वि.वि. के चांसलर ने प्रदान किया। Long Service Awards-2019डाॅ.जी.एस.पाण्डेय,प्राचार्य राजीव गाॅधी काॅलेज, Outstanding Performance इन Coordination मनीष अग्रवाल,Administrative Staff Of The Year Award -2019 के लिए अशोक बर्मन, परीक्षा विभाग अजीत पाण्डेय, मार्केटिंग, विमलेश गुप्ता, आईटी, भाग्यवेंद्र सिंह,एडमिनिस्ट्रेशन और अवनीश मिश्रा स्काॅलरशिप विभाग को प्रदान किया गया। लैबोरेटरी Faculty Of द Year Award-2019 नारायण मिश्रा, आशीष कुशवाहा, उमाकांत मिश्रा, प्रफुल्ल गौतम को और Best Supporting Staff Award-2019 की केटेगरी में अजय बाल्मीकि और राम प्रसाद को मंच से वि.वि. के माननीय अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौकेे पर प्याज पर हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसने सभी का ध्यान खींचा और गुदगुदाया भी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुकृति सोनी के भावपूर्ण नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। माइम Play with your child not with mobile ने वर्तमान परिदृष्य का शानदार चित्रण किया। श्रृष्टी सोनी के राधे-राधे की नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। शौर्या,संस्कृति,सुकृति के मैशअप गीत पर नृत्य ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देशी बीट्स पर जय जोहार की संगीत प्रस्तुति और अन्य कार्यक्रमों ने दर्शक दीर्घा को तालियाॅ बजाने के लिए मजबूर किया। एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में उपस्थित जनों में वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी,उनकी धर्मपत्नी केशकली सोनी, बाबूलाल सोनी,प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीस सोनी, अजय सोनी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.दीपक मिश्रा ,प्रो.जी.सी.मिश्रा,अंजू ओटवानी और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।