b2ap3_thumbnail_ashok-1.JPGb2ap3_thumbnail_chaudhary-1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सतना जिले के गवर्नमेंट हायरसेकेन्डरी स्कूल भटनवारा विद्यालय के गणित, विज्ञान कामर्स और आर्ट्स संकाय के विद्यार्थी काउंसिलिंग सत्र में शामिल हुए। उनमें हाईस्कुल और हायरसेकेन्डरी के विद्यार्थियों ने भ्रमण करके जानकारी प्राप्त की।निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग के दौरान एकेएस वि.वि. के एक्जीक्यूटिव अनूप सिंह महेन्द्र कुशवाहा,बीरेन्द्र कुशवाहा,शिवम पाण्डेय ने विद्यार्थियों को गाइड किया। कॅरियर ओरिएन्टेड काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने एकेएस वि.वि. के वरिष्ठ वक्ताओं को सुना जिन्होने विवि. के शिक्षकों ओर विद्यार्थियों के एज्यूकेशन ट्यूर के साथ वि.वि. में चल रहे विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी। विद्यार्थियों को बताया गया कि वि.वि. केा बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन म.प्र.2019,बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2019 और लीडिंग यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2019 एवार्ड से नवाजा जा चुका है। विद्यार्थियों ने वायोटेक लैब, फार्मेसी लैब, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, फूड टेक लैब, रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट लैब का अवलोकन किया। आर्टस संकाय में कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, फैशन डिजायनिंग विभाग के साथ गणित संकाय के लिए फिजिक्स और रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला जो आगामी जीवन में उपयोगी है इसी के साथ वि.वि. के समस्त संकायों की जानकारी भी प्राप्त की। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली,समय पर परीक्षा समय पर परिणाम, उन्नत क्लासरुम के साथ पूरे कैम्पस का भ्रमण करके विद्यार्थियों ने समस्त जानकारियाॅ विषय विशेषज्ञों ने दीं इसी कार्यक्रम में वि.वि. के विभिन्न संकायों इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फूड टेक.कम्प्यूटर, कामर्स, मैनेजमेंट, फार्मेसी,बेसिक साइंस, पैरामेडिकल, लाइफ साइंस, फाइन आर्टस ,डिजाइन, हयूमैनिटीज, एज्यूकेशन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भटनवारा और बाल भारती स्कूल,अमरपाटन के अध्यापक और छात्र-छात्राऐं इस मौके पर उपस्थित रहे।