b2ap3_thumbnail_DSC_2723.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया कि विगत दिनों उन्होने महानदी Coalfields Limited ओडीसा में राष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा लिया । यहाॅ पर उन्होने कोल इंडिया की सबसिडियरी नेशनल कोलफील्डस लिमिटेड के आयोजन की गरिमा बढाई। उन्होने एक पेपर प्रजेन्ट किया और की नोट स्पीकर रहते हुए "Department of mining" का जिक्र किया और कहा कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की Mining कंपनियों में Training कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 Faculty Members लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री पी.के.सिन्हा सीएमडी,सिंगरौली और अन्य डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे।