b2ap3_thumbnail_ct-visit.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के cement technology के छात्रों ने KJS cement की Visit के दौरान कई जानकारियाॅ हासिल की। बी.टेक. cement technology और डिप्लोमा के छात्र visit में शामिल हुए उन्होंने KJS cement plant पहुॅचकर cement manufacturing Process, CCR opreation, quality control, cement plant , safty manager और cement क्षेत्र में जाॅब करने के लिए क्या योग्यता और आर्हता होनी चाहिए और कार्यदक्ष होने के लिए किन प्रक्रियाओं का पालन भविष्य में जरुरी है ये जानकारी भी हासिल की। जबकि संपूर्ण विजिट के दौरान छात्रों को मूलभूत जानकारियाॅ मिले इसकी गहन जिम्मेदारी श्री वी.के.सिंह, इंजी. रवि पाण्डेय,इंजी.राहूल ओमर और इंजी.रोहित ओमर ने निभाई प्रो.जी.सी.मिश्रा ने छात्रों को समझाया कि अगर सीमेंन्ट क्षेत्र को अपना कॅरियर बनाना है तो कुछ अलग करने की ठानना ही पडेगा नाम रोशन करना है तो पढाई भी दिल लगाकर और प्रैक्टिकल और मेहनत से करना चाहिए।छात्रों ने संपूर्ण विजिट के दौरान उत्सुकता से समस्त जानकारियाॅ हासिल कीं। छात्रों की विजिट पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ.एस.के.झा ने हर्ष व्यक्त किया है।