b2ap3_thumbnail_mannn_20191015-072754_1.JPGb2ap3_thumbnail_man3_20191015-072850_1.JPGb2ap3_thumbnail_m4_20191015-072853_1.JPGb2ap3_thumbnail_manageme_20191015-073018_1.JPGb2ap3_thumbnail_manage3_20191015-073022_1.JPGb2ap3_thumbnail_management1_20191015-073025_1.JPGb2ap3_thumbnail_management_20191015-073030_1.JPG

अतिथियों की greeting encouragement के लिए 500 विद्यार्थियों के हुजूम नें मोबाइल टार्च की एकविमीय गति से पूरे सभागार को चैधिया दिया और इंद्रधनुषी रंगों की छटा से पल भर के लिए सभागार आसमानी रंगों के साथ खुशियों को चूमने लगा। खुशी के शोर में डूबी भव्य #Freshers Party Management 2019 में MBA और BBA विद्यार्थियों ने खुब मस्ती की और अपने व्यक्तित्व के अनेक रुप दिखाए मौका था एकेएस वि.वि. सतना के Central Hall में संगीतमयी, सुरीली, शानदार, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Management संकाय की गरिमामयी रंगारंग भव्य Freshers Party का जिसमें धूम रही, बूम रही और रहा कोलाहल स्वागत का। इसका आयोजन वि.वि. के Management के juniors और seniors की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए फैकल्टीज व स्टूडेन्टस ने बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सोलो सांग,गु्रप डांस,गु्रप सांग,मिमिक्री,नुक्कड नाटक,सोलो डांस, में प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति दी। इस खास मौके पर Quality cercle form of India से प्राप्त trophy वि.वि. के प्रोचांसलर को विद्यार्थियों ने मंच से सौंपी। कार्यक्रम में इंग्लिश और हिन्दी रैपिंग आकर्षण का केन्द्र रहा। Thanks giving के पूर्व junior का seniors से परिचय हुआ और कुछ अच्छी Academic नसीहतें भी मिली। Miss fresher प्रांजलि और Mr fresher अविनाश एमबीए बने उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, फैकल्टी प्रदीप चैारसिया, प्रमोद द्विवेदी, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा, श्वेता सिंह प्रमुख रहे।