b2ap3_thumbnail_commerce_20220125-071257_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना की समस्त प्रतिष्ठा, उर्जा एवं उन्नति का आधार है हमेशा से Students को कुछ नया ज्ञान देने की कोशिश, यह निरंतर प्रयोग, खोज एवं विचारों की विविधता एवं बौद्विक अन्वेषण का आधार है वि.वि. में बौद्विक रुप से सक्षम, जिज्ञासु और परिश्रमी स्टूडेन्टस के लिए प्रेरणा हर संकाय में उपलब्ध है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना और भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्थान के बीच Memorandum of Understanding हुआ है जिससे कामर्स के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों,परियोजनाओं,सम्मेलनों और प्रकाशनों में स्टूडेन्टस अग्रणी रहें इस मौके पर कामर्स विभाग क्षरा बताया गया कि भविष्य में एकेएस वि.वि. में भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्थान का study center भी होगा जिससे वि.वि. के छात्र-छात्राऐं और अन्य students जो कामर्स विभाग की विभिन्न प्रोफेशनल परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वह भी लाभान्वित होगें जिन कामस्र विभाग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए छात्र अन्य शहरों का रुख करते थे अब वह सतना में उपलब्ध होगा जिसमें ख्यात प्रोफेशनल्स अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू है। Memorandum of Understanding के दौरान वि.वि. की तरफ से प्रोचंासलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी और भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्थान की तरफ से अध्यक्ष सी.एस.नागेन्द्र.डी राव, पवन जी चांडक, चेयरमैन,डब्ल्यूआईआरसी,आईसीएसआई, सीएस आशीष मोहन,सेक्रेटरी,आईसीएसआई, सीएस अरविंद कुमार तिवारी,चेयरमैन भोपाल चैप्टर, सीएस कुशल कुमार, Director of Academic, आईसीएसआई की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कामर्स विभाग के हेड विपुल शर्मा को इस वर्चुअल एमओयू का श्रेय जाता है एमओयू होने के मौके पर कामर्स विभागाध्यक्ष डाॅ.धीरेन्द्र ओझा, फैकल्टी भरत कुमार सोनी,विपिन सोनी,शिवम पाण्डेय और दीक्षा पाण्डेय भी उपस्थित रहे।