एकेएस वि.वि. में केजेएस मैहर के मार्केटिंग आफीसियल्स की ट्रेनिंग 18 से 23 दिसम्बर तक मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं पर दी जायेगी जानकारी
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 1620
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
                                                                                            सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की आधारभूत जानकारियाँ उपस्थित ट्रेनीज से शेयर कीं। केजेएस सीमेन्ट इं.लि. मैहर के कार्यक्रम प्रभारी मि. पंकज सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्केटिंग आॅफीसियल्स के लिये अहम है। उद्घाटन सत्र के बाद ओवरव्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, टाइप्स आॅफ सीमेन्ट अप्लीकेबिलिटी विषय पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनीज को जानकारी दी तत्पश्चात टाइप्स आॅफ सीमेन्ट राॅ मैटेरियल्स फिजिकल एण्ड केमिकल कम्पोजीशन आॅफ राॅ मैटेरियल्स एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन द क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट पर सारगर्भित जानकारी उपस्थित ट्रेनीज को दी गई। प्रेक्टिकल डेमोस्ट्रेशन एण्ड हैड्स आॅन ट्रेनिंग के दौरान लैब में टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट की बारीकियाँ बताई गईं। इसी के साथ फाइननेस और स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी विषय पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।