एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन धूम धड़ाके के साथ पार्टी में धमाल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1529
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मैनेजमेंट संकाय में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए अलहदा रंगों से सराबोर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी का आगाज छात्र महेन्द्र के वेलकम सांग ‘सलामत रहे’ से हुआ। पार्टी में बलजीत ने ‘अभी मुझमें कहीं’ पर स्लो डांस परफार्मेंस देकर सभी को स्तब्ध किया। रमारमन ने ‘आओगे जब तुम साजना’ गाया और बलजीत, रमन, सचिन, करिश्मा, प्रियंका, वैभव ने ‘काला चश्मा’ पर परफार्मेंस देकर रंग जमाया। अब आई गेम्स की बारी जिसमें छात्रों ने चाकलेट गेम्स, क्विज कांटेस्ट, बलून गेम पर अपना हाथ आजमाया। इस अवसर पर मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी श्वेता सिंह, शीनू शुक्ला, चंदन सिंह, प्रकाश सेन, प्रमोद द्विवेदी के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना