एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी धूम मचा ले धूम मचा ले धूम की बूम पर नाचे जूनियर्स और सीनियर्स जूनियर्स रहें हमेशा खुश,पढें और बढें और सीनियर्स देते रहे मार्गदर्शन फिर मिलेंगें चलते चलते की बातों के साथ अलविदा सीनियर्स चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना ने किया आॅखों को नम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1614
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. के चेयरमैनअ अनंत कुमार सोनी, डाॅ. शेखर मिश्रा, माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. शैलेन्द्र सिंह, मनीष अग्रवाल, इंजी. रमा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये शानदार भावपूर्ण और रंगारंग कार्यक्रमों से युक्त इंद्रधनुषी रंगों का फेयरवेल दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने सीनियर्स को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की रोजगारपरक खूबियों की जानकारी दी। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को कार्यक्रम के अंत में मोमेन्टो और स्मृतिचिन्ह देकर फेयरवेल को यादगार बनाया। पीपीटी के माध्यम से यादों के पल साझा किये गये। जिसमें खुशियां थीं और अव्यक्त रूप से दुआएं थीं बड़ों के भविष्य के लिये और बड़ों की तरफ से अपने जूनियर्स के लिये ढेर सारा प्यार और उनकी उन्नति के लिये आशीर्वाद। कई गेम्स खेले गये जिसमें जूनियर्स और सीनियर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल चुने गये, उन्हें ताज पहनाया गया।