एकेएस वि.वि. के छात्र थाईलैण्ड में पेश करेंगे शोधपत्र मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्र होंगे रवाना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1720
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग छठवें सेमेस्टर के 2 छात्र प्रखर प्रकाश द्विवेदी और कन्हैया त्रिपाठी, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 3 जून को थाइलैण्ड की राजधानी बैंकाक के लिये रवाना होंगे। इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट बैंकाक, थाइलैण्ड में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में अपने नवीनतम शोधपत्र का वाचन करेंगेे। शोध का विषय‘‘माॅडलिंग आन आप्टीमाइजेशन आॅफ ग्राइंडिंग आॅफ सेरामिक्स यूजिंग हाइड्रिल एएमएन एण्ड जेनेटिक एल्गोरिथम एप्रोच’‘ है। छात्र विश्वस्तरीय संस्थान बैंकाक कें एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी का भ्रमण भी करेंगे।कार्यक्रम बैंकाक में 7 जून को आयोजित है।वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी हैं।