एकेएस वि.वि. के छात्र का स्ट्राटा जियोग्राफ में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1728
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark

सतना। ‘लीडिंग युनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2018’ और इंडिया टुडे द्वारा 400 प्राइवेट युनिवर्सिटीज के बीच इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटीज रैंकिंग में 27वां स्थान हासिल कर चुकी एकेएस युनिवर्सिटी सतना में स्ट्राटा जियोग्राफ इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमि. मुम्बई ब्रांच द्वारा विपिन द्विवेदी का चयन बतौर साइट इंजीनियर किया गया है। विपिन द्विवेदी को 2.8 लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य के लिये चयनित किया गया है इसके पूर्व भी वि.वि. के कई छात्र विभिन्न कम्पनियों में कैम्पस के माध्यम से चयनित किये गये हैं। सिविल इंजीनियरिंग 2018 पासआउट बैच के द्वारा विपिन की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें तल्लीनता से कार्य करने की सलाह दी है और चयनित होने पर शुभकामनाएं भी दी हैं। स्ट्राटा जियोग्राफ इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमि. मुम्बई ब्रांच के एचआर मैनेजर ने एकेएस वि.वि. की एकेडेमिक एक्सिलेंस और छात्र हित में दी गई सुविधाओं की तारीफ की और वि.वि. में भविष्य में भी कैम्पस आयोजित करने की मंशा जाहिर की। छात्र के चयन पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और मनोज सिंह ने छात्र को बधाई दी।
