एकेएस वि.वि. में अखण्ड भारत की परिकल्पना पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1789
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में अखण्ड भारत की परिकल्पना के विषय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम कन्हैयालाल जी, विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अति समृद्ध है जिसमें विविधता है, एकता में अखण्डता है और भारत गौरव भूमि है। उन्होंने अखण्ड भारत के पुनःनिर्माण करने के लिये प्रयास करने का संदेश दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि देश के विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहना है और देश सेवा की भावना प्रज्जवल रखना है। आभार प्रदर्शन फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन बायोटेक विभाग के डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया।