एकेएस वि.वि. के छात्रों ने की आईआईटी दिल्ली की टेककाॅन वर्कशाप में सहभागिता छात्रों ने सीखा डेबिट कार्ड क्लोनिंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स की उपयोगिता और मशीन लर्निंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1707
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल वर्क एक्सपर्टस के मार्गदर्शन में प्राप्त करके दक्ष होते है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक,सीएस तृतीय सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों और फैकल्टी मेम्बर मदन मोहन मिश्रा ने आईआईटी दिल्ली की टेककाॅन वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी। यह वर्कशाप 15 और 16 सितम्बर को आईआईटी दिल्ली कैम्पस में सम्पन्न हुई। यहाॅ पर छात्रों ने डेबिट कार्ड क्लोनिंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स की उपयोगिता और मशीन लर्निंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वर्कशाप में आर्टिफीशियल इंटेलीजेन्स के एक्सपर्ट नेसकाॅम डीपटेक क्लब के फाउंडर सुबिंदर खुराना, सायबर सिक्यूरिटी के एक्सपर्ट डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव काउंसिल (काउंसिल आॅफ आईएस) रक्षित टंडन, डाटा साइंटिस्ट प्राचार्य आईआईटी, प्रो. अतुल त्रिपाठी, मालपाणी वेंचर के डायरेक्टर एण्ड फाउंडर डाॅ. अनिरुद्ध मालपाणी, सेमसंग के डायरेक्टर, आईओटी और ब्लाॅक चेन एक्सपर्ट विनीत पाॅलीवाल भी शामिल हुये। विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि उन्हें यह वर्कशॅाप कॅरियर के लिहाज से अत्यंत अहम लगी।