एकेएस वि.वि. की इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल टूर्नामेंट में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1849
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
सतना। ईस्ट जोन इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल गेम्स 2018-19 केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। एकेएस वि.वि. सतना की स्पोटर््स टीम केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल युनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता दर्ज करा रही है। विभिन्न खेलों में बैडमिंटन, वाॅलीबाल, बास्केटबाल की टीम वि.वि. परिवार की शुभकामनाओं के साथ अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। इसी कड़ी में एकऐस वि.वि. की वाॅलीबाल पुरुष वर्ग की टीम ने एचआरडी युनिवर्सिटी की टीम को पहले राउण्ड में शिकस्त दी। एकेएस वि.वि. की टीम का दूसरे राउण्ड में पहुंचना वि.वि. के लिये खुशी का लम्हा रहा है। एकेएस वि.वि. बास्केटबाल पुरुष वर्ग की टीम ने डिबरूगढ़ युनिवर्सिटी को मैच में हराने के बाद दूसरे दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वाॅलीबाल और बास्केटबाल के दूसरे राउण्ड के मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी और कड़े होने की उम्मीद के बीच एकेएस वि.वि. के स्पोर्ट्स आफीसर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की नसीहत दी। वि.वि. के पदाधिकारियों ने इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल टूर्नामेंट 2018-19 में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।