एकेएस वि.वि. की खो-खो बालिका टीम ने जीता प्रतिस्पर्धा का पहला मैच
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 3314
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की खो-खो बालिका टीम ने खो-खो में धारदार प्रदर्शन किया। टीम मे शामिल दीक्षा मरावी कप्तान, मोनू सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, रिचा राज सोनी, चांदनी पाल, भारती वड़ाली, साक्षी इनवाती, कविता कुमारी, श्वेता सिंह, पूनम पटेल, सेजल, सुकन्या सोनी एकेएस वि.वि. की स्पोर्ट्स टीम मैनेजर प्राची सिंह बघेल के मार्गदर्शन में उत्कल युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित हो रही नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रतियोगिता का पहला मैच जीत लिया। त्रिपुरा युनिवर्सिटी के खिलाफ खेले गये पहले मुकाबले में एकेएस वि.वि. की टीम ने प्रतिस्पर्धी टीम को बुरी तरह मात दी। प्रतियोगिता के आयोजन पहले दिन 15 नवंबर को टीम ने यह मुकाबला जीता। इस बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के खेल अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि टीम जीत के प्रति आश्वस्त थी जोश जज्बे और जुनून से भरी हुई खो-खो टीम ने जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई। शानदार प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध टीम अपना पहला मुकाबला 15 नवंबर को खेलते हुए त्रिपुरा युनिवर्सिटी को हर विभाग में मात दी। खो-खो टीम के विजेता बनने पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी हैं।