एकेएस वि.वि. के बी.काॅम विद्यार्थियों ने की यूनिवर्सल केबिल्स की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1650
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.काॅम. (आनर्स) सीए और इकोनाॅमिक्स सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एक दिवसीय इंडस्ट्रियल टेªनिंग के लिए यूनिवर्सल केबिल्स पहुॅचे यहाॅ पर विद्यार्थी केबल निर्माण की विभिन्न प्रक्रिया ,राॅ मैटेरियल आॅफ मैन्युफैक्चरिंग,सेलिंग और कास्टिंग,सप्लाई और बेसिक कार्यप्रणाली से अवगत हुए। इनका मार्गदर्शन वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने किया जबकि विद्यार्थियों को समस्त यूनिवर्सल केबिल्स की कार्यप्रणाली की जानकारी पर्सनल मैनेजर एस.पी.एम त्रिपाठी ने दी।