एकेएस वि.वि. में 24 मई से हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय वर्कशाप फैशन डिजाइनिंग विभाग के मार्गदर्शन में स्त्रियों के लिए विशेष सुअवसर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1728
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 24 मई से 30 मई 2018 तक हेयर एण्ड स्किन केयर पर 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स वि.वि. में प्रारंभ किया गया है। कोर्स के सभी विषयों में फेस क्लीनअप एवं डे मेकअप मैनीक्योर के तरीके, पार्टी मेकअप, बालों के कलर को हाइलाइट कर भारतीय दुल्हन स्टाइल मेकअप, हारर मेकअप, योगा, हेयर केयर के साथ हेयर स्टेटनिंग एवं हेयर कलरिंग, हेयर बेसिक सक्सनिंग के साथ हेयर कटिंग प्रमुख हैं। इन सभी विषयों के लिये विषय विशेषज्ञ पूर्णिमा दास कोलकाता से पूजा यादव मुम्बई से और पूजा यादव लखनऊ से उपस्थित प्रतिभागियों को विषय के बारे में समस्त जानकारियां उपलब्ध करायेंगी। 7 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिये कई प्रतिभागी रजिस्टर्ड हैं और उन्होंने वि.वि. के इस सर्टिफिकेट कोर्स को रोजगारोन्मुखी और बेहतरीन बताया है।