एकेएस वि.वि. के सिविल छात्रों ने IIT,खडकपुर में लहराई ज्ञान की विजय पताका Bridge Designing में प्रथम स्थान प्राप्त करके किया वि.वि. को गौरवान्वित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1646
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
एकेएस वि.वि. सतना के Civil Engineering विभाग के युवा Engineering ने Megalith-2020 में उम्दा प्रदर्शन से वि.वि. को गौरवान्वित किया है Civil Engineering विभाग के विद्यार्थियों आदेश अग्रवाल, शुभम उपाध्याय, सनी सिंह, प्रदीप बनोट और आयुष्मान दुबे ने Breeze Designing प्रतियेगिता में IIT, खडगपुर के मंच पर प्रथम स्थान अन्य IIT,NIT,बीएचयू के बीच प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के अलावा विद्यार्थियों ने Small village के Model Presentation में तृतीय Rank, रेन Breeze Designing,क्रायर में तृतीय,रोटोलायर में तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा और वि.वि. की Academic की उत्कृष्टता का परिचय दिया है। 1200 विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा करके विद्यार्थियों ने उन्नत कार्य किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. की Academics और Faculty विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सेानी,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय,सरोजिनी सिंह और हर्ष सिंह को दिया हे जिनके सतत मार्गदश्रन में उन्होने यह उपलब्धि हासिल की है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी हैं।